Monday, March 17, 2008

प्रजातंत्र

असंख्य नक्षत्र
अपनी ही धुरी पर
उदासीन भाव से घूमते
नियति ने जिन जंजीरों में बांध दिया
उसे तोड़ने की कोई चाह नहीं
अपनी ही कक्षाओं को सम्पूर्ण सृष्टि मानते
असंख्य नक्षत्र
अनेक दैदीप्यमान तारे
विशाल ऊर्जा-स्रोत-- स्वतःजात ऊर्जा
चारों ओर व्यर्थ निकलती
और ब्रह्मांड में नष्ट हो जाती
धरा से दूर तटस्थ खड़े
मानो अपनी ही शक्ति से अनभिज्ञ
अपना नेतृत्व चांद को सौंप दिया हो
चांद......
जिसकी रोशनी भी उधार की है
मगर उसे पता है
धरा तक पहुंचने का रास्ता
अनगिनत दैदीप्यमान अक्षय ऊर्जा-स्रोत
तारों का नेता
एक निस्तत्व चांद...
आकाश में प्रजातंत्र है।

No comments: