Monday, October 29, 2007

कविताएं

कविताएं
अटपटे अनबने अनबूझे
शब्दों के मकड़जाल में उलझी
बेतरतीब अनुभवों के चिथड़ों में लिपटी
खुद से ही बड़बड़ाती कविताएं
टूटी बिखरी भावनाओं का
दबी कुचली कुंठाओं का
वमन करती कविताएं
सत्य को नंगा करने का
झूठ को सरेबाज़ार थप्पड़ मारने का
रचनाकार की सत्यधर्मिता का
पांडित्य का
दम भरती कविताएं
भावुक ह्रदय के स्पंदन का
परपीड़ा से विचलित हो जाने का
ढोंग करती
ऊसर-बंजर कविताएं
वेश्याओं की भांति बिकने को
ग्राहकों उर्फ प्रकाशकों की ओर
ललचायी दृष्टि से तकती
उनकी चाहत के अनुरूप
रूप सज्जा करती कविताएं
हर गली में खड़े
म्यूनिस्पैलिटी के घिसे-पिटे
नल सदृश स्तब्ध आम-आदमी के
दिशाहीन बौखालाए विचारों को
अपने पतीलों में पहले भर सकने के लिए
निचले तबके की फूहड़ स्त्रियों की भांति
एक-दूसरे से
गाली-गलौज करती कविताओं
उच्छिष्ट पर
टूट पड़ने को लालायित
असंख्य अदृश्य बिलों से
निकलती अनगिनी कविताओं
तुमने कितनी ही स्वस्थ लेखनियों से चिपटकर
उन्हें मूर्च्छित कर दिया है
खुद से बड़बड़ाती कविताओं
तुमने
हकलाने को फैशन बना दिया है
फिर तुम्हारे हकलाते शब्द
शून्य में यदि खो जाते हैं
लोगों को नीरस और उबाऊ लगते हैं
तो व्यथा क्यों
रूके-सड़े पानी में
झुंड की तरह जन्म लेती तुम
यदि जन्म लेते ही
मसल दी जाती हो
तो रूदन क्यों
क्रंदन क्यों ?

No comments: